Korea : ’पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित’

Must Read

कोरिया (Korea) 19 अगस्त 2022 :  आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, शिक्षा महाविद्यालय, डाईट, आई.टी.आई.,पॉलिटेक्निक आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्याथियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है को सूचित करते हुए बताया कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ीजजचध्ध्चवेजउंजतप.ेबीवसंतेीपचण्बहण्दपबण्पदध् पर आनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना है।

Har Ghar Jal Utsav : सरकार बनाने में नहीं, देश बनाने में करनी पड़ती है मेहनत-PM मोदी

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 से अनुसूचित जाति वर्ग के विद्याथियों को भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एनएसपी पोर्टल ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद आवेदन किया जाना है। इस पोर्टल में सफल पंजीयन के पश्चात् आवेदन की शेष जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य पोर्टल ीजजचध्ध्चवेजउंजतप.ेबीवसंतेीपचण्बहण्दपबण्पदध् में आवेदन करना अनिवार्य है। उक्त दोनों पोर्टल पर आवेदन नहीं करने पर छात्रवृति भुगतान नही होगा।

उन्होंने बताया कि छात्रवृति हेतु विद्यार्थी नवीन एवं नवीनीकरणऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 अगस्त से 30 सितम्बर, ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने हेतु 16 अगस्त से 10 अक्टूबर एवं सेंक्शन ऑडर लॉक करने 16 अगस्त से 20 अक्टूबर तक निर्धारित है।निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीें किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रोपोजल अथवा सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles