Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी (SP) ने आजमगढ़, इटावा, गौतमबुद्ध नगर और सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है.
सपा ने आज़मगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. धर्मेंद्र यादव पिछली बार बाई इलेक्शन में बीजेपी के निरहुवा से हार गए थे.
इसे भी पढ़ें :-Delhi : रेहड़ी पटरी वालों को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान
सपा ने इटावा लोकसभा क्षेत्र (आरक्षित सीट) से जितेंद्र दोहरे को टिकट दिया है. इटावा अखिलेश यादव का गृह जनपद है. यहां से फिलहाल बीजेपी के राम शंकर कठेरिया सांसद हैं.
गौतमबुद्धनगर से सपा ने डॉ. महेन्द्र नागर को टिकट दिया है. जबकि सुल्तानपुर से भीम निषाद को सपा से टिकट मिला है.
इसे भी पढ़ें :-क्रेडा द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
जालौन से नारायण दास अहिरवार को सपा ने टिकट दिया है. वहीं. मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी को टिकट मिला है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 16, 2024