Lok Sabha Elections 2024 : EC के नोटिस पर भड़के उद्धव ठाकरे…कहा-…

0
149
Lok Sabha Elections 2024: Uddhav Thackeray angry at EC notice...said-

Lok Sabha Elections 2024 : शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी गीत से कुछ शब्द हटाने के निर्वाचन आयोग (EC) के नोटिस का पालन करने से साफ इनकार कर दिया है. उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के नये गीत से ‘जय भवानी’ और ‘हिंदू’ जैसे शब्द हटाने के लिए निर्वाचन आयोग (EC) से एक नोटिस मिला है, लेकिन वह इसका पालन नहीं करेंगे.

वहीँ, उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी के गीत से ‘जय भवानी’ हटाने की मांग करना महाराष्ट्र का अपमान है. ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने नये चुनाव चिह्न ‘मशाल’ को लोकप्रिय बनाने के लिए एक गीत तैयार किया है और निर्वाचन आयोग ने इसमें से ‘हिंदू’ एवं ‘जय भवानी’ जैसे शब्द हटाने को कहा है.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबल, एक की मौत

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज ने देवी तुलजा भवानी के आशीर्वाद से हिंदवी स्वराज की स्थापना की. हम देवी या हिंदू धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं. यह अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.’ उन्होंने कहा कि वह अपनी जन सभाओं में ‘जय भवानी’ और ‘जय शिवाजी’ कहने की परंपरा जारी रखेंगे.

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, ‘अगर निर्वाचन आयोग हमारे खिलाफ कार्रवाई करता है, तो उन्हें हमें बताना होगा कि उन्होंने उस समय क्या किया जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए लोगों से ‘जय बजरंग बली’ कहने और ईवीएम का बटन दबाने को कहा था. (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह ने लोगों से कहा था कि वे अयोध्या में रामलला के दर्शन मुफ्त में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दें.’

इसे भी पढ़ें :-रायपुर : शंकर नगर मंडल अंतर्गत सिंचाई पारा पं. रविशंकर शुक्ल, गुरु गोविंद सिंह वार्ड के नुक्कड़ सभा में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया शिरकत

उन्होंने कहा, ‘शिवसेना (यूबीटी) ने निर्वाचन आयोग से पूछा है कि क्या कानून बदल दिए गए हैं और क्या अब धर्म के नाम पर वोट मांगना ठीक है. आयोग ने हमारे पत्र और हमारे द्वारा भेजे गए स्मरण-पत्र का जवाब नहीं दिया है. स्मरण-पत्र में हमने कहा था कि अगर कानून बदले गए हैं तो हम अपनी चुनावी रैलियों में ‘हर-हर महादेव’ भी कहेंगे.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पिता बालासाहेब ठाकरे को मतदान करने और चुनाव लड़ने से छह साल के लिए रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने हिंदुत्व के लिए अभियान चलाया था, जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here