भोपाल (Madhya pradesh ) 25 जुलाई: भारी बारिश जहाँ आम लोगों के आफत की बारिश साबित हो रही है, तो वही बड़े-बड़े पुल-पुलियों और सड़कों का निर्माण करने वाली एजेंसियों की पोल भी खुल रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बाद अब मध्यप्रदेश में करोड़ों की लागत बना पुल का एक हिस्सा ढह गया। यह भोपाल-होशंगाबाद को जोड़ने वाला NH- 46 का समरधा पुल बताया जा रहा है। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें :- UP News : मुख्तार अंसारी के परिवार पर कसा शिकंजा, पत्नी और विधायक बेटा भगोड़ा घोषित
भारी बारिश ने अब सरकार की मुसीबत भी बढ़ाना भी शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश के भोपाल नर्मदापुरम संभाग में लगातार जारी बारिश के कहर में करोड़ों की लागत से बने पुल ढहना शुरू हो गए है। ताजा मामला NH-46 पर बना समरधा पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह हिस्सा भोपाल और होशंगाबाद जिले को जोड़ता है। बेहद व्यस्ततम इस मार्ग पर करोड़ों की लागत से यह ब्रिज कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुआ था। लेकिन इसके एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पहली बारिश में ही इसके निर्माण गुणवत्ता की पोल खुल गई।
मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, नीमच, टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, भोपाल, सिवनी, मंदसौर, नर्मदापुरम, सागर, सीहोर और हरदा शामिल हैं।