BIHAR : बिहार में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत गई। दरअसल प्राप्त जानकरी के मुताबिक राज्य में 11 जगहों पर 60 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। इस दौरान 10 से 14 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई।
बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत
वहीँ पटना में 48 घंटे से बादल छाए हुए हैं। इससे दो दिनों में महज दो बार हल्की बारिश हुई। 27 जुलाई तक यही स्थिति रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। भोजपुर और कैमूर जिले में 3-3 लोगों की जान गई। वहीं, जहानाबाद में 2 और पटना, रोहतास और औरंगाबाद में भी बिजली की चपेट में आने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ रेखा राजस्थान से सटे पाकिस्तान से होते हुए जैसलमेर, गुना, कोटा, आंबेडकरपुर, जमशेदपुर से बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। इसके साथ ही चक्रवाती हवा मध्यप्रदेश से होते झारखंड जा रही है। इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के 19 जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं दक्षिण के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश होगी। इस दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात होगा।