Mahadev App Case: निलंबित हवलदार और कार ड्राइवर की आज रिमांड खत्म…

Must Read

रायपुर: महादेव ऐप मामले में निलंबित पुलिस हवलदार और कार ड्राइवर की आज रिमांड खत्म हो रही है। इन्हें ईडी आज कोर्ट में पेश करेगी। निलंबित हेडकांस्टेबल भीम सिंह यादव और कार ड्राइवर असीम दास बंगाली उर्फ बप्पा की दस दिन की रिमांड खत्म हो रही है। असीम से पिछले सप्ताह पांच करोड़ रूपए राजधानी के एक होटल से जब्त किए गए थे।

महादेव सट्टा एप्प के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस अफसरों को नोटिस देकर बुलाया है। इन दोनों के नाम का खुलासे से जिक्र सामने आए एक वीडियो में लिया गया था। इनमें से एक से शाम छह बजे से रात डेढ़ बजे तक पूछताछ की खबर है।

ऐसा पता लगा है कि एक आईपीएस से कल पूछताछ हुई है और दूसरे को शायद आज बुलाया गया है। इसी तरह से राजधानी के एक टीआई को भी तलब किए जाने की सूचना है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles