गुजरात में बड़ा हादसा : सरकारी बस की चपेट में आने से 135 भेड़-बकरियों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

0
309
गुजरात में बड़ा हादसा : सरकारी बस की चपेट में आने से 135 भेड़-बकरियों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

कच्छ : गुजरात से एक बड़े हादसे की जानकरी सामने आ रही है दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक कच्छ के सूरजबाड़ी ब्रिज पर आज तेज रफ्तार से आ रहे एसटी ने भेड़-बकरियों को कुचल दिया। इस हादसे में 135 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। जिससे पुल पर जानवरों के शवों का ढेर लग गया। इस हादसे में करीब 25 भेड़-बकरी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

हादसा कच्छ के प्रवेश द्वार सूरजबाड़ी ब्रिज के पास हुआ। एक एसटी फुल स्पीड में ब्रिज पर आ रही थी और इसी दौरान यहां से भेड़-बकरियों का झुंड भी गुजर रहा था। बस का तेज हॉर्न सुनकर झुंड तितर-बितर हो गया और यह बड़ा हादसा हो गया। बस के नीचे दबने से 135 पशुओं की मौत हो गई। जबकि 25 गंभीर रूप से घायल हो गए।

Breaking: इराक में फुटबॉल स्टेडियम के पास Bomb Blast से 10 की मौत, 20 घायल

इस हादसे में 100 मादा और 35 नर भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मालधारी समाज के नेता मौके पर पहुंचे और प्रभावित मालधारी को आर्थिक मदद दिलवाने का वादा किया। हादसे के वक्त बस में करीब 35 से अधिक यात्री सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here