नई दिल्ली : कोच्चि की एक यूनिवर्सिटी में भगदड़ जैसी स्थिति के बाद चार छात्रों की मौत हो गई और कम से कम 55 अन्य घायल हो गए. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि यह घटना शनिवार को कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) विश्वविद्यालय में हुई.
इसे भी पढ़ें :-TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI ने घूसकांड की जांच शुरू की
मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर एक टेक फेस्ट आयोजित किया जा रहा था और सिंगर निकिता गांधी परिसर में स्थित एक खुले सभागार में अपनी परफॉरमेंस दे रही थीं. रिपोर्टों में कहा गया है कि पास रखने वालों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित था, लेकिन जब बारिश होने लगी तो स्थिति बदल गई. बाहर इंतजार कर रहे लोग आश्रय लेने के लिए सभागार में घुस गए, जिससे भगदड़ मच गई.
इसे भी पढ़ें :-Telangana Elections : BRS और Congress से मुक्ति चाहती है जनता, राज्य में BJP की लहर- PM Modi
कम से कम 55 छात्रों का विभिन्न अस्पतालों में चोटों लगने के कारण इलाज चल रहा है. अभी तक मृत छात्रों की पहचान उजागर नहीं की गई है.