नई दिल्ली : पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर में एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस आग में लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल हुआ है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, अस्पताल और पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, ये आग शनिवार को कराची के राशिद मिन्हास रोड पर आरजे मॉल में लगी. जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हुी है. जबकि एक शख्स बुरी तरह से झुलस गया है.
इसे भी पढ़ें :-जन्मदिन मनाने दुबई नहीं ले गया पति नाराज पत्नी ने मारा मुक्का…गंभीर चोट लगने से मौत
पुलिस सर्जन सुम्मैया सैयद ने पाकिस्तानी अखबरा डॉन को बताया कि 9 शव अस्पताल लाए गए हैं. जिनमें से आठ जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) में और एक सिविल अस्पताल कराची (सीएचके) में पहुंचा है. उन्होंने आगे कहा कि एक 18 वर्षीय लड़की को सीएचके में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री आवास को सौंपी गई एक रिपोर्ट में जिला पूर्व के उपायुक्त अल्ताफ शेख ने कहा कि, “22 लोगों को बचाया गया और जेपीएमसी में रैफर किया गया, जिनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.”