रतलाम : मध्यप्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल रतलाम के फोरलेन पर जमुनिया फंटे के पास आज बड़ा हादसा हुआ है। बेकाबू कार ने फोरलेन पर काम करें एक दर्जन मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 8 मजदूर जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग झूल रहे हैं ।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ये मजदूर फोरलेन कि साईडिंग पर काम कर रहे थे। फोरलेन पर 100 मीटर दूर संकेतक भी लगा रखे थे। बावजूद इसके बेकाबू कार ने फोरलेन की साईडिंग पर काम कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों को उड़ा दिया। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि 4 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मजदूर एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मृतक यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले है।
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 08 जनवरी को, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों और टोल कर्मी भी मौके पर पहुंचे हैं जिन्होंने घायलों को एंबुलेंस और लोडिंग वाहन की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया है। घटना की सूचना पर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। खबर है कि आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। बिलपांक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।