मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

Must Read

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 26 जनवरी 2023 : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज जिला प्रवास के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर पी एस ध्रुव ने अग्रवाल को नवीन जिले की सामान्य जानकारी दी।

अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।

बैठक में ऑनलाइन नामांतरण पंजी, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों, व्यपवर्तन, नक्शा आबंटन के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए शासकीय योजनाओं का आमजन को लाभ देने कहा।

इस दौरान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों की जानकरी ली तथा लोक सेवा गारंटी के लंबित आवेदनो को समय सीमा में निराकृत करने कहा।इसी प्रकार नजूल पट्टों की जानकारी लेते हुए अग्रवाल ने भू स्वामियों को लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान वन अधिकार पत्र वितरण, आर बी सी 6-4 के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो, संचालक, सीजीएमएससी एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, नगरपालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, कलेक्टर पी एस ध्रुव, स्थानीय जनप्रतिधि सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles