spot_img
HomeBreakingभेंट मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज द्वारा छः...

भेंट मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज द्वारा छः सूत्रीय मांग प्रस्तुत किया

होरी जैसवाल

दिनांक 28 / 04 / 2023 तहसील-कुरूद, जिला – धमतरी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों से धमतरी जिला एवं कुरूद ब्लाक अंतर्गत सभी सामाजिक पदाधिकारियों का भेंट मुलाकात कार्यक्रम रेस्ट हाउस कुरूद में आयोजित किया गया..

जिसमें छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज, जिला – धमतरी द्वारा समाज हित में छः सूत्रीय मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं मौखिक चर्चाएं हुई जिसमें समाज प्रमुख द्वारा मुख्यमंत्री के सौजन्य से राजधानी रायपुर में कुम्हार समाज के छात्रावास भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपए घोषणा किया गया था

जिसके लिए समस्त कुम्हार समाज की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धमतरी जिले के कुम्हार समुदाय के जीविकोपार्जन हेत 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने, निर्मित मिट्टी के बर्तन को पकाने हेतु वन विभाग से रियायत दर पर लकड़ी उपलब्ध कराने, विक्रय हेतु छायादार उचित बाजार उपलब्ध कराने,

भेंट मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज द्वारा छः सूत्रीय मांग प्रस्तुत किया

समाज के युवाओं को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित करने हेतु माटी कला बोर्ड द्वारा धमतरी शहर में ग्लेजिंग यूनिट स्थापित करने, ईट निर्माण हेतु प्रशासनिक मापदंड में छूट दिलाने एवं जंगल सत्याग्रह में शहीद कुम्हार समाज के गौरव अमर शहीद मिंधू कुम्हार की आदम कद कास्य प्रतिमा राजधानी रायपुर में स्थापित करने एवं धमतरी शहर के स्कूल,

कॉलेज एवं शासकीय भवन का नामकरण अमर शहीद मिंधू कुम्हार के नाम से अंकित करने व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु शहीद के नाम से वीरता पुरस्कार एवं डाक टिकट जारी करने हेतु 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया

कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक पदाधिकारी अध्यक्ष किशुन चक्रधारी, संरक्षक दूजराम कुंभकार, जिला मीडिया प्रभारी गगन कुंभकार, पूर्व जिला अध्यक्ष बिशु चक्रधारी, प्रांतीय पदाधिकारी शिवकुमार चक्रधारी आदि उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img