Mid Day Meal : मिड डे मील में मिली छिपकली,दो दर्जन बच्चे बीमार

0
189
Mid Day Meal : मिड डे मील में मिली छिपकली,दो दर्जन बच्चे बीमार

भागलपुर : बिहार से एक बड़ी जानकरी सामने आ रही है दरअसल मिली जानकरी के अनुसार भागलपुर के जगदीशपुर अंचल के सैनो स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए. आनन-फानन में बच्चों को जगदीशपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. बच्चों के बीमार होने की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर दिया.

वहीं मौके पर पहुंचकर जगदीशपुर थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराया। लोगों का आरोप है कि स्कूल में मिड डे मील में अनियमित्ता बर्ती जा रही है. साथ साफ सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता है. बच्चों को खाने के नाम पर कुछ भी परोस दिया जाता है. ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

CG News : अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

वहीँ प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने अस्पताल में बच्चों का हाल जाना। बच्चों की माने तो 1:00 बजे के करीब वे लोग खाना खा रहे थे पहले बार में जो थाली में लिया उसे खाया उसके बाद दोबारा जो लिया उसमें छिपकली निकला फिर रसोईया ने उसे फेंक दिया। बच्चे के अभिभावक ने कहा कि बार-बार इस तरह का मामला सामने आता है। आज छिपकली निकला है।

बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली थी सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी स्वस्थ हैं। प्रधानाचार्य के प्रति लापरवाही देखी जा रही है। उनपर पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जगदीशपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ है दो तीन बच्चों को पेट में दर्द है कुछ बच्चे दहशत में बीमार हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here