उत्तर प्रदेश में मंकीपॉक्स की दस्तक: 5 साल की बच्ची में दिखा लक्षण, सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे

Must Read

गाजियाबाद. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 5 साल की एक बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद एहतियातन जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है. यह बच्ची खुजली से परेशान थी और इसके शरीर पर चक्कतों भी पड़ रहे थे. गाजियाबाद के सीएमओ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उस बच्ची को स्वास्थ्य संबंधी कोई दूसरी समस्या नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि न ही वह और न उसके कोई करीबी रिश्तेदार पिछले एक महीने के दौरान विदेश यात्रा पर गए हैं.

सीएमओ के मुताबिक, बच्ची के शरीर से लिए सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं, जहां से 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट आएगी. उन्होंने कहा कि बच्ची को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है. उसके शरीर में दिख रहे ये लक्षण किसी अन्य बीमारी के भी हो सकता है, मगर सतर्कता बरतते हुए जांच करवाई जा रही है.

मंकीपॉक्स के लक्षण
मंकीपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं. इनमें बुखार, सिर दर्द, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं. संक्रमण के बाद चेहरे पर दाने उभरने लगते हैं, जो शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाते हैं. ये लक्षण संक्रमण के 5वें दिन से 21वें दिन तक आ सकते हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles