MP Politics : आम आदमी पार्टी में शामिल हुई पूर्व विधायक ममता मीणा

0
223
MP Politics : आम आदमी पार्टी में शामिल हुई पूर्व विधायक ममता मीणा

MP Politics : मध्य प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं। गुरुवार को दिल्ली में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। ममता मीणा ने दो दिन पहले ही बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

इसे भी पढ़ें :-MP Politics : लाड़ली बहना आवास योजना पर कमलनाथ ने उठाया सवाल,कहा-

मिली जानकरी के अनुसार बता दें कि पूर्व विधायक ममता मीणा टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं। भाजपा ने चाचौड़ा से प्रियंका मीना को अपना प्रत्याशी बनाया है। उनका नाम सामने आते ही ममता मीना ने बगावत कर दी थी। मंगलवार को उन्होंने भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को इस्तीफा सौंप दिया था। तभी से यह माना जा रहा था कि ममता मीणा आम आदमी पार्टी में शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here