Manipur : मणिपुर में पुलिस स्टेशनों और अदालतों पर भीड़ का हमला…10 से ज्यादा घायल

0
178
Manipur : मणिपुर में पुलिस स्टेशनों और अदालतों पर भीड़ का हमला...10 से ज्यादा घायल

Manipur : मणिपुर में गुरुवार को पुलिस स्टेशनों और अदालतों पर हमला करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और स्टंट बम दागे। इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए।

वहीँ, प्रदर्शनकारी 16 सितंबर को गिरफ्तार किए गए पांच युवकों की बिना शर्त रिहाई की मांग कर रहे थे। एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने इंफाल के दोनों जिलों में शाम पांच बजे से कर्फ्यू में ढील रद्द कर दी है।

इसे भी पढ़ें :-MP Politics : लाड़ली बहना आवास योजना पर कमलनाथ ने उठाया सवाल,कहा-

खबरों के अनुसार, छह स्थानीय क्लबों और मीरा पैबिस के आह्वान पर हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए। इन लोगों ने इंफाल पूर्व में पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन और इंफाल पश्चिम जिले में सिंगजामेई पुलिस स्टेशन और क्वाकीथेल पुलिस चौकी में घुसने की कोशिश की। हालांकि पुलिस और RAF कर्मियों ने भीड़ को हटाने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे।

इसे भी पढ़ें :-CG NEWS : प्रियंका गांधी ने बम्लेश्वरी मईया और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की

पोरोम्पैट में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हमारे पास गिरफ्तारी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। क्योंकि सरकार 5 युवकों को रिहा नहीं कर रही। अगर ऐसे ही गांव के स्वयंसेवकों को गिरफ्तार किया गया, तो मैतेई गांवों की कुकी उपद्रवियों से रक्षा कौन करेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here