MUNGELI: एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित, जानिए क्या है वजह

Must Read

MUNGELI: राजस्व दस्तावेज में कूट रचना के मामले में एसडीएम ने पटवारी भुवाबल सिंह नेताम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ज्ञात हो कि कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह ने शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस पर मुंगेली के एसडीएम अमित कुमार ने पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी भुवाबल सिंह नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। एसडीएम कुमार ने बताया कि आवेदक फूलदास पिता भुकलू ग्राम पदमपुर के द्वारा पटवारी भुवाबल सिंह नेताम के विरूद्ध ग्राम पदमपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 718/1 रकबा 0.5260 हेक्टेयर भूमि पर राजस्व दस्तावेज में कूटरचना करने की शिकायत प्राप्त हुआ था।
Rajnandgaon: धोबी समाज के 10 मकान आगजनी की चपेट में

MUNGELI:


इस संबंध में जांच कराए जाने पर राजस्व दस्तावेज में कूटरचना पाया गया। पटवारी भुवाबल सिंह नेताम की इस कृत्य को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी नेताम का मुख्यालय कानूनगो शाखा तहसील मुंगेली निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles