नई दिल्ली : भारत में आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर गठजोड़ को ध्वस्त करने के लिए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आज देश के 7 राज्यों में छापेमारी की. एनआईए (NIA) की ओर से की गई इस छापेमारी में कई लोग हिरासत में लिए हैं. सुबह शुरू हुई इस छापेमारी में NIA ने 53 जगहों पर छापे मारे, जिसमें हथियार, गोला-बारूद भी बरामद किया.
इसे भी पढ़ें :-Punjab News : मोहाली के केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग,5 कर्मचारी घायल
मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा में मौजूद खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला, लॉरेंस बिश्नोई और सुक्खा दुनेके जैसे बड़े गैंग्स्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई. NIA ने घोषित आतंकवादी अर्श डल्ला और कई कुख्यात गैंगस्टरों से जुड़े आतंकवादियों-गैंगस्टरों-ड्रग तस्करों के गठजोड़ पर बड़े पैमाने पर कई राज्यों में कार्रवाई के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया.
जानकारी के अनुसार, छह राज्यों पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मारे गए छापों के दौरान पिस्तौल, गोला-बारूद, बड़ी संख्या में डिजिटल सबूत और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. अर्श डल्ला के अलावा, इन छापों में NIA की जांच के दायरे में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, सुक्खा दुनेके, हैरी मौर, नरेंद्र उर्फ लाली, काला जठेरी, दीपक टीनू वगैरह शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :-UP News : एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के साथ PM मोदी ने देश को एक संकल्प दिया
NIA ने अगस्त 2022 में 5 FIR दर्ज की थीं. इन एफआईआर में ये सातवीं बार है, जब NIA ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है, उसके अलावा 2 एफआईआर इसी साल जुलाई में दर्ज की गई थीं, जिनमें छापेमारी की गई.
ये मामले टारगेट किलिंग, खालिस्तान समर्थकों की आतंकी फंडिंग, गैंगस्टरों की ओर से जबरन वसूली वगैरह से जुड़े हैं. इन मामलो में नामजद कई गैंगस्टर और आतंकी विभिन्न जेलों में बंद हैं या पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया, पुर्तगाल और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.