कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला मामले में एक गिरफ्तार

0
141
कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला मामले में एक गिरफ्तार

नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमले मामले में पुलिस ने एक 41 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (21 मई) को इसकी जानकारी दी. कन्हैया कुमार पर पिछले हफ्ते हला हुआ था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अजय कुमार नाम के शख्स को उसे घर से उस्मानपुर से गिरफ्तार किया गया है. इसी इलाके में कन्हैया कुमार पर हमला हुआ था.

पुलिस ने साथ में ये भी बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की भी कोशिश जारी है. 17 मई को कन्हैया कुमार पर माला पहनाने के बहाने कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. घटना के बाद आप की पार्षद छाया शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी.

इसे भी पढ़ें :-समर कैंप : स्टील प्लांट में लंबी रेल पात बनते देख बच्चे हुए रोमांचित

छाया शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि कुछ लोग कन्हैया कुमार को माला पहनाने के लिए आगे आए थे. इस दौरान माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर इंक फेंक दिया और उन पर हमला करने की कोशिश की. छाया ने बताया कि जब उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी कुछ लोगों ने बदसलूकी और धमकी दी.

छाया शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि अजय कुमार को मंगलवार की सुबह ही उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें :-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन व मतगणना अभिकर्ताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. एक शख्स ने वीडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी भी ली थी. घटना पर कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी हार के डर से बौखला गई है, इसलिए हमारे उम्मीदवार पर हमला करवा रही है. कांग्रेस ने इस हमले के पीछे बीजेपी मनोज तिवारी तिवारी के समर्थकों का हाथ बताया था. हालांकि, मनोज तिवारी ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि ये हमला नहीं होना चाहिए था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here