जयपुर : खुफिया एजेंसी (IB) और बीएसएफ की जॉइंट टीम ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को गिरफ्तार किया है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की कथित तौर पर हत्या करने के उद्देश्य उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसने की कोशिश की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पाकिस्तान के उत्तरी पंजाब में स्थित मंडी बहाउद्दीन शहर के 24 साल के रिजवान अशरफ के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें :-नूपुर शर्मा को मिली बड़ी राहत: सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई…
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे हिंदूमलकोट सीमा चौकी के पास से पकड़ा गया था। गश्त कर रही टीम को वह संदिग्ध हालत में मिला। बीएसएफ ने उसके पास से 11 इंच लंबा चाकू, कुछ धार्मिक किताबें, कपड़े, भोजन और रेत बरामद की।