बिहारपुर जिले के दुरस्थ क्षेत्र बिहारपुर के रसकगण्डा में मूर्ति विसर्जन कर लौटते पिकप पलटने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारपुर महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर सरस्वती मां की मुर्ति स्थापित कर छात्र-छात्राओं ने दिन भर पुजा अर्जन की थी आज तीन बजे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े धूम धाम गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाल कर रसकागडा में पहुंचे जहा पर मुर्ति विसर्जन कर पिकप वाहन से वापस आ रहे थे तो वही बाजार के पास पहुंचते ही पिकाम वाहन क्रमांक एम पी 66 जी 0850 अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे छात्र रामायण जासवाल 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बिहारपुर स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहा पर उसका उपचार किया जा रहा है