BIG NEWS: डीपफेक वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता…

0
311

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए डीपफेक वीडियो के कई मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को डीपफेक वीडियो को लेकर चिंता जताई और पत्रकारों से लोगों को जागरूक करने की अपील की। पीएम मोदी ने अपना भी एक किस्सा साझा किया।

उन्होंने बताया, ‘हाल ही में मैंने एक वीडियो देखा जिसमें मैं गाना गा रहा था। मुझे पसंद करने वाले कुछ लोगों ने मुझे भेजा।’ बता दें कि पीएम मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में दिवाली मिलन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया को इस संकट को लेकर लोगों को आगाह करना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि डीपफेक समाज में अशांति पैदा करता है। उन्होंने कहा किजेनरेटिव एआई के माध्मय से बनाए गए किसी भी वीडियो या तस्वीर पर डिस्क्लेमर होना जरूरी है और यह बताना जरूरी है कि इसे डिपफेक करके बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय प्रणाली के सामने एक बड़े खतरे में से एक है। लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है।

बता दें कि हाल ही में ऐक्ट्रेस रश्मिका मंधाना का डीपफेक वीडियो वायरल हो गया था। अब उनके बाद काजोल भी डीपफेक की शिकार हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक कपड़े बदलते हुए फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल अश्लीलता फैलाने के लिए किया गया। वहीं रश्मिका मंदाना केस में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरप्तार कर लिया था। पुलिस ने बिहार के रहने वाले 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here