RAIPUR: बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार से आ रही कैप्सूल वाहन ने कुचला, बच्ची-मामा भी घायल…

0
204

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, विधानसभा क्षेत्र के टेकारी गांव के पास बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार सीमेंट मिक्चर कैप्सूल वाहन ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि छह महीने की बच्ची और 16 वर्षीय साला गंभीर रूप से घायल है। दोनों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे बाद भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी। विधानसभा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैप्सूल को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरंग थाना क्षेत्र के जरौद गांव निवासी दानेश साहू (26) गुरूवार को बाइक क्रमांक सीजी 04 एनएत 6697 पर अपनी पत्नी हिना साहू (23),जागृति साहू (छह माह) और साला दीनदयाल साहू (16) को पीछे बैठाकर फरहद गांव से बिरगांव जा रहा था। टेकारी गांव के पास मोड़ पर नेशनल हाइवे रिंग रोड नंबर तीन में सामने से आ रहे कांक्रीट मिलर वाहन क्रमांक सीजी 04 जेए 9252 के चालक संतोष उरांव ने लापरवाही पूर्वक बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

इस हादसे में मौके पर ही दानेश साहू, उसकी पत्नी हिना की मौत हो गई, जबकि बच्ची और साला गंभीर रूप से घायल हो गए।विधानसभा पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक झारखंड के गढ़वा जिले के डालओबरा, बडिया निवासी संतोष उरांव (40) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल मासूम बच्ची जागृति साहू और दीनदयाल साहू की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका इलाज जारी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जरौद गांव में मातम पसर गया। हालांकि आरोपी से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here