Raipur: उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के पंडाल में पहुंचे अजीत कुकरेजा

Must Read

होरी जैसवाल

रायपुर(Raipur)। गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत वर्ष में बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार पर शहर शहर, गांव-गांव, घर-घर भगवान गणेश जी को मानने वाले भक्त उनके मूर्ति की स्थापना करते हैं। इस तरह रायपुर में हर जगह गणेश जी के पंडाल लगते हैं और गणेश जी की मूर्ति स्थापना होती है।

इन पंडालों में हर जगह भगवान गणेश जी की पुर्जा-अर्चना के साथ-साथ उनके भजन बजाए जाते हैं, जिसे सुनकर भक्त भक्तिमय भाव से भर जाते हैं। जिलेभर में गणेश उत्सव की धूम है। मंदिर और सार्वजनिक गणेश पूजा पंडाल गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरिया के जयघोष से गूंज रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :-CG News : उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने शासकीय नवीन संगीत महाविद्यालय का किया उद्घाटन

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में गणेश जी के दर्शन कर प्रदेश वासियों की मंगलकामना की प्रार्थना कर रहे हैं। पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा जी ने बताया कि उत्तर विधानसभा स्थित विभिन्न क्षेत्रों में भव्य गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिदिन भजन-कीर्तन का सिलसिला जारी है। शहर के कई इलाकों में भव्य और शानदार गणेश पंडाल सजे हुए हैं। जिन्हे देखकर आपको कई धार्मिक स्थलों की झलक मिलेगी। गणेश जी के दर्शन प्राप्त करने लोग भारी संख्या में अपने परिवार के साथ आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :-CG News : भारत के पर्यटन मानचित्र पर दर्ज हुआ छत्तीसगढ़ का सरोदा दादर गांव

उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों डब्लू आर एस, त्रिमूर्ति नगर,फओकटपआरआ, तरूण नगर, शक्ति नगर,गंधी नगर, शांति नगर, खम्हारडी, आकाशवाणी, राजीव आवास, अर्जुन नगर, गंजपारा, तात्यापारा, पंडरी तेलीबांधा आदि विभिन्न क्षेत्रों के पंडालों में पहुंच कर गणेश जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा देश–प्रदेश की खुशहाली व सुख-सम्पन्नता की कामना की।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles