Raipur : भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पेंशनबाड़ा, बैरन बाजार, कटोरा तालाबक्षेत्र में जनसंपर्क किया

0
273
Raipur : भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पेंशनबाड़ा, बैरन बाजार, कटोरा तालाबक्षेत्र में जनसंपर्क किया

होरी जैसवाल

Raipur /02/10/2023 : रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज पेंशनबाड़ा, बैरन बाजार, कटोरा तालाबक्षेत्र में जनसंपर्क किया। अभियान की शुरुआत विवेकानंद कॉम्प्लेक्स, पेंशन बाड़ा से हुई।

जहां क्षेत्र की जनता ने बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया। आज का जनसंपर्क अभियान विवेकानंद शॉपिंग कांप्लेक्स से शुरू होकर होली क्रॉस स्कूल पेंशन बाड़ा, साई मंदिर पीपल झाड़, होलीक्रास इंग्लिश स्कूल, चपरासी कॉलोनी, शासकीय आवास फ्लैट, अरविंद नगर बस्ती, न्यू कुंद्रा पारा, महिला पालटेकनीक चौक, न्यू पेंशन बाड़ा शासकीय कालोनी, फौव्वारा चौक, नायडू चौक, एकता कांप्लेक्स, एकता कांपलेक्स, गवली मोहल्ला, राजा गवली का घर, कुंद्रा पारा बस्ती में चला।

जनसंपर्क दौरान क्षेत्र की जनता का अपने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के प्रति प्यार देखने को मिला। इलाके की महिलाओं ने अपने प्यारे बृजमोहन भईया का फूलों की माला पहना कर आरती उतारी और उनका विजय तिलक किया। इतना ही नही जगह-जगह उनका मुंह भी मीठा किया गया। कुछ जगहों पर बृजमोहन अग्रवाल को उनका पसंददीदा पान भी खिलाया गया। जनता के प्यार से अभिभूत बृजमोहन अग्रवाल ने हर सुख और दुख में हमेशा की तरह उनका साथ निभाने का वादा किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया के उज्ज्वल भविष्य के लिए जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here