spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: रामनवमी पर भगवान राम के ननिहाल और मां कौशिल्या मंदिर में...

Raipur: रामनवमी पर भगवान राम के ननिहाल और मां कौशिल्या मंदिर में भक्तों की भीड़…

रायपुर: रामनवमी पर भगवान राम के ननिहाल और मां कौशिल्या मंदिर चंदखुरी धाम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है. इस प्राचीन मंदिर में लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं. नवरात्रि में यहां हजारों ज्योति कलश की स्थापना की गई थी और आज रामनवमी के अवसर पर भगवान राम का विशेष जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

मंदिर के पुजारी संतोष कुमार शर्मा बताते हैं कि मां कौशल्या का प्राकट्य प्राचीन काल से था. मूल मंदिर का ढांचा टूटने के कारण यह मंदिर सम्वत 1963 में गांव के लोगों के चंदा से बनाया गया. गांव वैध चंदखुरी का यह मंदिर नारायण स्वामी के पुत्र, मनीराम स्वामी व सीताराम स्वामी मालगुजार के समय बनाया गया है.

मंदिर के पुजारी संतोष कुमार शर्मा बताते हैं कि मां कौशल्या का प्राकट्य प्राचीन काल से था. मूल मंदिर का ढांचा टूटने के कारण यह मंदिर सम्वत 1963 में गांव के लोगों के चंदा से बनाया गया. गांव वैध चंदखुरी का यह मंदिर नारायण स्वामी के पुत्र, मनीराम स्वामी व सीताराम स्वामी मालगुजार के समय बनाया गया है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img