रायपुर: भाठागांव अंडर ब्रिज में गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि भाठागांव अंडर ब्रिज में एक व्यक्ति काला भूरा रंग के बैग में अवैध रूप से गंजा रखा वाहन का इंतजार करते खड़ा है।
जिस सूचना पर तत्काल थाना पुरानीबस्ती एवं साईबर सेल से टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर घटना स्थल पर रवाना हुआ मुखबिर के बताएं अनुसार उक्त लड़के को घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक काला भूरा रंग की बैग के अंदर दो पैकेट मिला जो बुरे रंग के टेप में लिपटा है।
जिसमे एक पैकेट में 05 किलो 160 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा दूसरे पैकेट में 05 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल 10 किलो 260 ग्राम कीमती 1,02,060 रुपए रखे मिला जिसे जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 264/2024 धारा 20(बी),एन.डी.पी.एस.एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 20.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
नाम आरोपी= संतोष कुमार पटेल उर्फ कुतुम पिता ओंकारनाथ पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम टोडरपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़