रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई को रायपुर में हो रही आम सभा के लिए भीड़ जुटाना भाजपा के प्रदेश नेताओं की अग्निपरीक्षा बनता जा रहा है। दरअसल इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आने और सभा स्थल के शुरू होने की टाइमिंग ने भाजपा नेताओं को हैरान परेशान कर रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 10:35 पर रविशंकर विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से 10:45 पर साइंस कॉलेज में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में चले जाएंगे।
इसके बाद साइंस कॉलेज में ही आयोजित उनकी सभा दोपहर 11:30 बजे शुरू हो जाएगी। इस सभा के लिए सुरक्षा और पार्किंग की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश भर के नेताओं से 10 बजे तक हर हाल में कार्यकर्ताओं को साइंस कालेज पहुंचाने का निर्देश दिया है। इतनी सुबह रायपुर दुर्ग भिलाई और आसपास के भाजपा कार्यकर्ता भले ही पहुंच सकते हैं। लेकिन बिलासपुर के कार्यकर्ताओं को समय पर सभा में जाने के लिए तड़के सुबह 6:00 बजे रायपुर के लिए रवाना होना होगा। पार्टी कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए तय की गई बसें भी बिलासपुर से इसी समय रवाना हो जाएंगी।
कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी विधानसभावार नेताओं को दी गई है। इसके मुताबिक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 20 से 25 बसों में कार्यकर्ताओं को रायपुर ले जाया जाएगा। यह सभी बसें बिलासपुर से सुबह 6 बजे रायपुर के लिए निकल जाएंगी। वहां पार्किंग काफी दूर रखी गई है्। ऐसे में रायपुर में पार्किंग स्थल से सभा स्थल पहुंचने में भी कार्यकर्ताओं को काफी टाइम लगेगा।
बिलासपुर के अलावा कोरबा जशपुर अंबिकापुर गौरेला पेंड्रा मरवाही और रायगढ़ पत्थलगांव के कार्यकर्ताओं को सभा में पहुंचने के लिए 1 दिन पहले 6 जुलाई की रात को ही रायपुर पहुंचना पड़ेगा तभी वे सभा स्थल पर सुबह 10 से 10:30 बजे तक पहुंच सकेंगे। बिलासपुर जिले के नेताओं के लिए कार्यकर्ताओं को 6 बजे सुबह बसों से रवाना करना अग्नि परीक्षा कैसे हो गया है। इसके बाद भी नेताओं का दावा है कि बिलासपुर जिले से बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंचेंगे।