Raipur : जेसीआई रायपुर कैपिटल के पूर्व अध्यक्ष संदीप थौरानी अरिजीत गोस्वामी और अंकित लुनिया को जेसीआई इंडिया के द्वारा ज़ोन ट्रेनर नियुक्त किया गया है। हर साल जेसीआई इंडिया की ओर से ज़ोन ट्रेनर का वर्कशॉप आयोजन किया जाता है।
इसमें देश भर से प्रतिभागी सम्मिलित होते है। इनमें वर्कशॉप के मानकों और परीक्षण पर खरा उतर कर कुछ प्रतिभागी ही ट्रेनर के रूप में उत्तीर्ण होते है जिन्हे प्रोविजनल ज़ोन ट्रेनर की उपाधि मिलती है।
सालभर विभिन्न ट्रेनिंग सेशंस, कंपटीशन, प्रेजेंटेशंस और लिखित परीक्षा आदि के आधार पर उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों को ज़ोन ट्रेनर बनाया जाता है नव नियुक्त ज़ोन ट्रेनर को जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष श्रीकांत पारख, नरेन्द्र सिन्हा, एवं सदस्यो ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की…