Raipur: राहुल गांधी को सुनने राजिम विधानसभा से 5000 से अधिक संख्या में शामिल हुए मितान

0
244

रायपुर: गिरीश देवांगन जी राज्य समन्वयक राजीव मितान एवं प्रदीप शर्मा जी सलाहकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार और माननीय अमितेश शुक्ल जी प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विधायक राजिम के निर्देश और नेतृत्व में रेवा ओगरे समन्वयक राजीव युवा मितान विधानसभा राजिम और संदीप सरकार जिला समन्वयक ने बताया कि छुरा ब्लॉक में गठित 74 पंचायत में गठित राजीव युवा मितान क्लब की लगभग 40 पंचायत एवं क्लब के सदस्य राहुल गांधी को सुनने सम्मेलन में शामिल हुए जबकि फिंगेश्वर ब्लॉक से 72 पंचायत में गठित राजीव युवा मितान क्लब के 50 से अधिक क्लबो के सदस्यों ने सम्मेलन में शामिल होकर सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को सुने जबकि गरियाबंद से भी लगभग 30 पंचायत से क्लबो द्वारा सम्मेलन में शामिल हुए सभी सम्मेलन में शामिल हुए शामिल हुए सदस्यों ने राहुल गांधी जी का राजिम विधानसभा की ओर से अभिनंदन और स्वागत किया जबकि पूरे सम्मेलन में लाखों से अधिक संख्या में सदस्य उपस्थित रहे जिनमें से माननीय अमितेश शुक्ल जी के नेतृत्व में राजिम विधानसभा के सदस्यों ने सबसे ज्यादा सम्मेलन में शामिल होने का पहचान बनाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here