RAIPUR: पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, पढ़िए पूरी खबर…

0
164
CM Bhupesh Baghel: विपक्ष को दबाने की कोशिश में सरकार, कांग्रेस नेतृत्व दबने वाला नहीं है

रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीसीसी के पूर्व महामंत्री अरूण सिसोदिया का भेजा मानहानि की नोटिस लेने से इंकार कर दिया है। सिसोदिया ने यह नोटिस स्पीड पोस्ट के जरिए मान सरोवर कालोनी स्थित बघेल के निवास भेजा था। पोस्ट मेन ने नोटिस लेने से मना करने का स्टांप लगाकर सिसोदिया के वकील को लौटा दिया है। अब सिसोदिया के पास कोर्ट में याचिका दायर कर बघेल के समन भिजवाने का विकल्प है। सिसोदिया ने, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा स्लीपर सेल कहे जाने पर मानहानि का यह नोटिस भेजा है।

बीजेपी ने भी की है शिकायत

भारत निर्वाचन आयोग के सामने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत बीजेपी की ओर से भी की गई है। भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने शिकायत में कहा है कि पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेश बघेल ने 26 मार्च को पाटन के आमालोरी गांव में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे।

पत्र में बताया गया कि उन्होंने कहा था ‘अगर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 375 से अधिक कैंडिडेट होंगे तो निर्वाचन आयोग को राजनांदगांव में बैलेट पेपर से मतदान करवाना होगा। इसलिए पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जाकर नामांकन दाखिल करें’. इस बयान को भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here