Raipur: राजधानी में धड़ल्ले से चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने की छापेमारी, संदिग्ध हालत में मिलीं युवतियां

0
230

रायपुर: राजधानी रायपुर में जिस्मफरोशी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन पहले ही पुलिस ने छापेमारी की थी। आज फिर रविवार को पुलिस ने कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इस कारवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कई लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली।

पुलिस ने रायपुर शहर के छह से ज्याद स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान स्पा सेंटरों से युवतियां संदिग्ध हालत में मिली। अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की महिला सेल छापेमारी कर रही है। इस बार एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट सहित डीएसपी ऑफिसर्स ने छापेमारी की है।

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि स्पा सेंटरों में इस तरह की शिकायत काफी समय मिल रही थी। इसके बाद महिला डीएसपी समेत आज एसीसीयू की ज्वाइंट टीम तैयार कर रेड डाली गई। कई जगहों पर छापेमारी की गई। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

इसके पहले हाल ही में दुर्ग में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया था। स्टेशन रोड स्थित होटल तुलिस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। मैनेजर समेत तीन युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here