रायपुर : महिला महाविद्यालय के तीन छात्राओं का स्कील फॉर अस संस्था में चयन

0
146
रायपुर : महिला महाविद्यालय के तीन छात्राओं का स्कील फॉर अस संस्था में चयन

रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा तीन छात्राओं का चयन स्कील फॉर अस संस्था में हुआ। तीनो छात्राएं एक जून से एजुकेशन फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्य प्रारंभ कर देंगी। मुस्कान लालवानी गृह विज्ञान विभाग,पुष्पा सिंह अंग्रेजी विभाग, विभा श्रीवास मनोविज्ञान विभाग से चयनित हुई हैं । यह तीनों छात्राएं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्राएं हैं परीक्षा के पश्चात वे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी।

इन छात्राओं को स्किल फॉर अस संस्था के द्वारा फरवरी और मार्च महीने में प्रथम स्तर पर चयन के पश्चात प्रशिक्षण दिया गया था उसके बाद इनका अंतिम चयन हुआ है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल ने आज संस्था के सदस्यों के साथ इन छात्राओं को जॉइनिंग लेटर प्रदान किया और इनका उत्साहवर्धन किया।

प्राचार्य महोदया ने बताया कि महाविद्यालय का सतत प्रयास था कि विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा जॉब प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए कई संस्थाओं को आमंत्रित भी किया गया था जिसका यह सुखद परिणाम प्राप्त हुआ। करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉक्टर शीला श्रीधर ने सभी छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास के लिए पिछले कई महीनो से प्रयत्न किए थे।

आज समिति के सभी सदस्य डॉक्टर मधुलिका अग्रवाल डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ रितु मारवाह , डॉ रमा सरोजिनी और डॉक्टर करमिष्ठ संभरकर उपस्थित रहे ।चयनित छात्राओं ने कहा कि वे और उनके परिवार के लोग इस प्लेसमेंट से बहुत खुश है और परीक्षा के बाद जॉब ज्वाइन करने के पश्चात वे अगली बैच का भी मार्गदर्शन करेंगी। इन तीनों छात्राओं की पोस्टिंग रायपुर में ही रहेगी। अगले वर्ष से अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए 90 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here