Rajasthan : गोहत्‍या को लेकर प्रदर्शन, राजस्‍थान के दो गांवों में लगा कर्फ्यू

0
386
Rajasthan : गोहत्‍या को लेकर प्रदर्शन, राजस्‍थान के दो गांवों में लगा कर्फ्यू

Rajasthan : राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के दो गांवों में कथित गोहत्‍या से जुड़े एक मामले में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिलाधीश नथमल डिडेल ने गुरुवार को कहा कि बुधवार शाम को गांधी बड़ी और चिड़िया गांधी ग्राम पंचायत में कर्फ्यू लगा दिया गया.

केवल आपातकालीन सेवाओं की अनुमति है। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है. प्रदर्शनकारी 11 जुलाई को चिड़िया गांधी गांव में हुई गोहत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस इस सिलसिले में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें :-Big Breaking : पार्थ चटर्जी की बंगाल कैबिनेट से छुट्टी, सीएम बनर्जी ने सभी विभागों से हटाया

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ महिलाओं समेत स्‍थानीय लोगों ने 24 जुलाई को गांधी बड़ी गांव में अनुमति लिए बिना धरना शुरू कर दिया. उनके साथ बातचीत हुई और उन्हें आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 पहले से ही लागू के कारण धरना वापस लेने के लिए कहा गया लेकिन वे अड़े रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here