राजनांदगांव : कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ सुनी जनसामान्य की समस्यायें

Must Read

राजनांदगांव 14 मार्च 2023 : कलेक्टर डोमन सिंह ने जन चौपाल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिकगणों की समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जनसामान्य की समस्याओं को महती जिम्मेदारी के साथ सुनने के साथ ही सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने जन-चौपाल कार्यक्रम में आये जनसामान्य की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनने के साथ ही आवेदन प्राप्त किए। जन-चौपाल कार्यक्रम में आज 40 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागों में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

जन-चौपाल कार्यक्रम में आज ग्राम पनेका के लविंद्र साव ने अपने गांव की नाले पर अवैध निर्माण की शिकायत करते हुए तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग संबंधी आवेदन प्रेषित किया है।

यह भी पढ़े :-मुंगेली : कॉल सेंटर के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें – कलेक्टर

इसी तरह ग्राम मेढ़ा के जमीदार साहू ने स्थाई नल कनेक्शन प्रदाय करने, ग्राम भंवरमरा के देवलाल विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत करने, ग्राम रेवाडीह के नागरिकों ने अपने निवासरत मकान का स्थाई पट्टा प्रदान करने, ग्राम ठाकुरटोल के गंगाराम साहू ने अपनी भूमि का नक्शा सुधार करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है।

इसी तरह ग्राम पटना के किसानों ने नलकूप के लिए स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करने, ग्राम खजरी घुमका के रूखमल लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बजरंगपुर के अंजूलता बघेल ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने, ग्राम सोमनी के कुंवार बाई ने वृद्धा पेंशन राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है।

यह भी पढ़े :-Congress: संसद में गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार, जेपीसी की मांग उठाने नहीं दी जा रही…

इसी प्रकार शंकरपुर के दुलाराम सिन्हा ने मुख्यमंत्री स्वेछा अनुदान अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने, ग्राम कोठीटोला के राधिका निषाद ने नवीन राशन कार्ड बनाने, ग्राम फूलझर के चिरंजीव कुमार ने अपनी भूमि का नक्शा त्रुटि सुधार करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles