Road Accident : सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने रौंदा, पांच की मौत, 10 घायल

0
252
Road Accident : सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने रौंदा, पांच की मौत, 10 घायल

Road Accident : रतलाम में एक दर्दनाक हादसा हो गया। वहीँ इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। हादसा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। कुल 10 घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौ-रक्षक ही करने लगा गौ-तस्करी…आरोपी गिरफ्तार… दो गोवंश से भरी पिकअप जब्त

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। सातरुंडा चौराहे पर कुछ लोग सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी हाईवे से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया।

वहीँ रतलाम के कलेक्टर नरेन्द्र कुमरा सूर्यवंशी ने बताया कि टायर फटने से ट्रक असंतुलित हुआ। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2022 : छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजन के सशक्तिकरण को किया जा रहा प्रोत्साहित

इस हादसे में डेढ़ साल का बच्चा कियांश और उसकी मां राखी भी घायल हो गए। अफरा-तफरी के दौरान डेढ़ साल का मासूम घटनास्थल पर ही छूट गया था, जिसे स्थानीय भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल ने संभाला और बाद में उसे कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल रतलाम लेकर पहुंचे । जहां उसे बच्चे के पिता और दादी को सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here