Sam Pitroda के विवादित बयान पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा,कहा-….

0
141
Sam Pitroda के विवादित बयान पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा,कहा-....

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) की विवादित टिप्पणी से भारत में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. अब इसे लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने भी रिएक्शन दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या सैम पित्रोदा बीजेपी के इशारे पर टिप्पणी कर रहे हैं. इसके जवाब में वाड्रा ने कहा, ‘नहीं. होता यह है कि अगर कोई रिटायर होकर दुनिया के किसी कोने में बैठा है, तो वह चाहता है कि उसका नाम ऊंचा हो, उसका भी नाम हो. मुझे बहुत खुशी है कि वह रिटायर हो गए.

इसे भी पढ़ें :-Big News: महिला पत्रकार का पहनावा देख भड़के दर्शक, चैनल को किए मेल…

रिटायर होने के बाद लोग चाहते हैं उनका नाम ऊंचा हो, उनका भी नाम हो. यहां जो कुछ भी चल रहा है, उसमें शामिल हो जाओ. अगर वह सोफे पर बैठकर कुछ भी कहता है, तो यह बकवास है. मुझे बहुत खुशी है कि वह रिटायर हो गए हैं. यह बिल्कुल गलत है. बस उन्हें रिटायर कर देना ही सही है.

इसे भी पढ़ें :-CGBSE: 10वीं में जशपुर की सिमरन और 12वीं में महासमुंद की महक पहले स्‍थान पर…

दरअसल, वाड्रा ने सैम पित्रोदा के उस बयान पर रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर पूर्वी भारत के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं और दक्षिण के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. सैम पित्रोदा ने कहा था कि देश में अलग-अलग त्वचा के रंग और शक्ल वाले लोग एकता के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा था, ‘मैं उस भारत में विश्वास रखता हूं जहां भाषा, धर्म, संस्कृति, रंग-रूप, रिवाज, खान-पान आदि की विविधता के बावजूद लोग 70-75 साल से, कुछ छिटपुट झगड़ों को छोड़कर, खुशनुमा माहौल में एक साथ रह रहे हैं. यहां नॉर्थ के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं तो पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग गोरों जैसे तो दक्षिण के लोग अफ्रीकियों जैसे, लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी भाई-बहन हैं.’

इसे भी पढ़ें :-Raipur: 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित…

अपने इस बयान के बाद वह विवादों में घिर गए. इसके बाद उन्होंने डियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस भी उनके इस बयान से किनारा करते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार कर चुकी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here