Home बड़ी खबर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान और नयनतारा ने किए दर्शन…

श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान और नयनतारा ने किए दर्शन…

0
96

आंध्र प्रदेश: अभिनेता शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना खान और अभिनेत्री नयनतारा ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. दरअसल बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग मूवी ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रमोशन से लेकर भगवान तक की शरण में जा रहे हैं।

‘जवान’ फिल्म के बारे में

ये एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसे साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। वो फिल्म के को-राइटर भी हैं। ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है। इसे गौरी खान और गौरव वर्मा ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इसमें शाहरुख खान डबल रोल में हैं। उनके अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण (स्पेशल अपीयरेंस), प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स भी हैं। सपोर्टिंग रोल में सुनील ग्रोवर, रिद्धी डोगरा सहित कई जानी-मानी हस्तियां हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here