बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका…बिलासपुर हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के कांग्रेस पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त कर दिया है. कांग्रेस पार्षद नीतेश यादव फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ा था. इसको लेकर बीजेपी के छाया पार्षद सिद्धार्थ यादव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.
कांग्रेस पार्षद ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए केवल आवेदन दिया था. उसने बिना ओबीसी सर्टिफिकेट के आवेदन की रसीद पर चुनाव लड़ा था. जांच में ओबीसी सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं कर पाए. जिसके बाद हाईकोर्टने मामले के निराकरण के लिए संभागायुक्त को निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2024 : मतदान दलों को 6 मई को सामग्री वितरण….करीब 300 कर्मचारियों की ड्यूटी
बता दें कि वार्ड 24 के छाया पार्षद सिद्धार्थ यादव ने नीतेश यादव के खिलाफ याचिका (Bilaspur High Court) दायर की थी. याचिका में कहा गया कि नीतेश ने चुनाव के समय जाति प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया था. उसकी जगह शपथ पत्र दिया था. आरोप लगाया गया कि उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसके पास जाति प्रमाण पत्र था ही नहीं.
वहीं इस मामले में पार्षद नीतेश यादव ने कहा कि उनसे चुनाव के समय शपथ पत्र मांगा गया था, जिसे उन्होंने प्रस्तुत किया था. नीतेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने की बात कही है. कहा कि वे इस मामले में जल्द ही हाईकोर्ट जाकर अपना पक्ष रखेंगे. बता दें कि वार्ड 24 की सीट आरक्षित होने के चलते हाईकोर्ट ने पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है.