Shraddha murder case: आफताब को यह बात पसंद नहीं आई और उसने श्रद्धा की हत्या कर दी…

0
268

दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि श्रद्धा आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी. यह बात आफताब को नागवार गुजरी और उसने बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर दी. दरअसल, पूलिस के मुताबिक, श्रद्धा आफताब के रवैए और मारपीट से तंग आ गई थी. ऐसे में उसने आफताब से अलग होने का फैसला कर लिया था. वह आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी. 3-4 मई को श्रद्धा ने अलग होने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई और उसने श्रद्धा की हत्या कर दी.

कोर्ट ने आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है. दिल्ली पुलिस को 1 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट कराएगी. वहीं इस मामले की जांच कर रही पुलिस को आफताब के घर के बाथरूम, बेडरूम और किचन से खून के निशान मिले हैं. वहीं छानबीन के दौरान पुलिस को उसके फ्लैट से कुछ कपड़े भी मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने उन कपड़ों को सीजकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here