होरी जैसवाल
रायपुर: सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति की ओर से विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन रखा गया है. इसे लेकर समिति की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. आज शाम आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर श्रीनगर रोड गुढ़ियारी में दही हांडी मैदान को बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. यहाँ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच गोविंदा टोलियां अपना दमख़म दिखाएंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। खास बात यह है कि इस बार दही हांडी उत्सव में शामिल होने वाले गोविंदा टोलियों में विजेता के लिए 3,51,000 रुपये का इनाम रखा गया है.
Korea : ’पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित’
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता व समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस साल दही हांडी उत्सव में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जस सम्राट दुकालू यादव, घंटा बाजा (उड़ीसा) व रौद्र तांडव (महाराष्ट्र की विशेष प्रस्तुति होगी।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में परंपरा व उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने बेहद ही आकर्षक तैयारियां की गई है. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से इस विशाल दही हांडी उत्सव में शामिल होने की अपील की है.