Snake Venom Case: नोएडा पुलिस के सामने फिर पेश होंगे एल्विश यादव

Must Read

नोएडा: रेव पार्टियों में सर्प विष की तस्करी प्रकरण में नामजद यूट्यूबर एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav) नोटिस मिलने के बाद मंगलवार आधी रात नोएडा पहुंच गया। अधिवक्ताओं की मौजूदगी में रात करीब तीन घंटे कोतवाली सेक्टर-20 में पूछताछ हुई। डीसीपी, एसीपी और विवेचक ने केस से जुड़े सवालों के जवाब पूछे। कुछ सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और कुछ में उलझता नजर आया।

हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को एल्विश ने सिरे से नकार दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश को जाने दिया और जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करने के लिए कहा।

मंगलवार रात कोतवाली सेक्टर-20 में अचानक हलचल बढ़ गई। एल्विश यादव गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंच गया। उसके साथ करीब सात अधिवक्ता थे। सूचना पर डीसीपी हरीश चंदर, एसीपी रजनीश वर्मा और विवेचक पहले से मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक़, एल्विश रात में करीब एक से दो बजे के बीच कोतवाली पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने एल्विश से 40 से 45 सवाल पूछे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान रेव पार्टी, सांप का नशा, सांप तस्कर राहुल से कनेक्शन से जुड़े हुए सवाल उससे पूछे गए।

पुलिस ने पूछा कि तुम राहुल यादव को कैसे जानते हो? राहुल से पहली बार कब और कहां संपर्क हुआ? राहुल से कब-कब और किन बातों को लेकर बातचीत हुई? पीएफए ने कई वीडियो आडियो जारी किए, जिसमें आप सांप को गले में डाले दिख रहे हैं? वह सांप कौन लाया था? वह वीडियो कहां के हैं? राहुल यादव और उनकी बीन पार्टी के सदस्यों को जानते हो? क्या सांप को लेकर इससे पहले भी वीडियो शूट कराए हैं? क्या राहुल को फोन सिर्फ सांप और वेनम के लिए करते थे? वो सांप कहां से लाता है? पार्टी में विदेशी लड़कियां कहां से आती थीं और उन्हें कौन बुलाता था? जिस वीडियो में गायक फाजिलपुरिया दिखाई दे रहा है वह कहां शूट किया गया? दिल्ली, राजस्थान और नोएडा के फार्म हाउसों में हुई पार्टी में आपका क्या रोल है? वहां सिर्फ बुलाने पर गए या फिर आयोजक के तौर पर गए? रेव पार्टियों और सांपों के विष की तस्करी से क्या संबंध है?

सूत्रों का कहना है कि फाजिलपुरिया और सांप के साथ शूट किया गया वीडियो गुरुग्राम का है। वहां एल्विश को फाजिलपुरिया ने बुलाया था। उसी ने सांप मंगवाए थे। जिसके बाद माना जा रहा है कि पुलिस फाजिलपुरिया से भी पूछताछ कर सकती है। करीब तीन घंटे रुकने के बाद पुलिस ने एल्विश को जाने दिया। जांच में सहयोग के लिए बुलाए जाने पर आने के निर्देश दिए। बता दें कि मंगलवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजा था।

पांच कोबरा की निकाली गईं विष ग्रंथि
जिला प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग ने तस्करों के पास से जिन नौ सांप को बरामद किया उसकी मेडिकल रिपोर्ट आ चुकी है। पांच कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थीं, जबकि चार सांप विषैले नहीं थे। वन्यजीव संरक्षण कानून के मुताबिक, सांप की विष ग्रंथि निकलना क्रूरता है। सात वर्ष तक की सजा का प्रविधान है। कोर्ट की अनुमति के बाद सूरजपुर स्थित जंगल में भी सभी सांप को छोड़ दिए गए।

बढ़ेंगी एल्विश की मुश्किलें
वन विभाग अधिकारियों के मुताबिक, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में किसी को भी सांपों के साथ खेलने उसे पालने का अधिकार नहीं है। कुछ विशेष समुदाय के लोगों को इससे रियायत दी गई है, लेकिन इसके लिए उन्हें लाइसेंस लेना होता है। सांपों के साथ खेलने पर भी सजा का प्रविधान है। नोएडा पुलिस ने भी इसे आधार बनाकर जांच को रफ्तार दी है। बता दें कि एल्विश का सांपों को हाथ में लेकर खेलने का वीडियो सामने आ चुका है। भले ही सर्प विष की तस्करी में एल्विश के खिलाफ कोई साक्ष्य न मिलें, लेकिन एल्विश वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

कौन हैं फाजिलपुरिया
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ”कपूर एंड संस” का एक गाना ”लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल”। ये गाना मूवी आने के तीन साल पहले ही रिलीज हो गया था, पर तब न तो गाने और न ही इसके सिंगर की चर्चा हुई, लेकिन गाना लोगों की जुबान पर जरूर चढ़ गया। इस गाने को राजस्थान-हरियाणा बार्डर के नजदीक एक गांव फाजिलपुर झरसा के राहुल यादव ने गाया था। अपने गांव को प्रसिद्ध करने के लिए ही उन्होंने अपना नाम राहुल से बदलकर फाजिलपुरिया रख लिया। तब से लोग फाजिलपुरिया के नाम से जानते हैं।

पांच आरोपियों की कस्टडी के बाद स्टिंग का होगा रिक्रएशन
एल्विश यादव प्रकरण में जेल भेजे गए पांचों आरोपितों की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर बुधवार को भी सूरजपुर के फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत अब गुरुवार को रिमांड का फैसला सुनाएगी। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान स्टिंग का रिक्रिएशन भी किया जाएगा, आरोपितों को उन स्थानों पर भी लेकर जाया जाएगा, जिसका जिक्र एफआईआर और आडियो में है।

एल्विश और राहुल को लाएंगे आमने-सामने
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मंगलवार रात नोएडा पहुंचे एल्विश यादव से कोतवाली सेक्टर-20 में पूछताछ की गई। आगे बुलाए जाने पर पेश होने के लिए कहा गया है। जेल में बंद पांच आरोपितों की रिमांड बुधवार को नहीं मिल सकी। बृहस्पतिवार को रिमांड मिलने की उम्मीद है। जरूरत पड़ी तो एल्विश और राहुल को आमने-सामने लाया जाएगा। एनजीओ की तरफ से मिले आडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles