दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में बसंतोस्तव धूमधाम से मना

Must Read

रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में 27 जनवरी को प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में iqac सेल द्वारा बसंतोस्तव धूमधाम से मनाया गया।

बंसत ऋतु में प्रकृति की शोभा मनोहारी होती, शीत का अवसान होने के साथ ही ग्रीष्म का स्वागत होता है। इस समय वृक्षों में नई कोपलें एवं फूल आते हैं। बयार भी सुहावनी होती है। महाविद्यालय में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत का स्वागत किया गया।बसंतोस्तव कार्यक्रम में गीत कविता के माध्यम से बसंत का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गिरोलकर ने माता की वंदना प्रस्तुत की। iqac प्रभारी डॉ. उषा किरण अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर बसंत का स्वागत किया। वसंतोत्सव के महत्व एवं कार्यक्रम के संचालन को डॉक्टर सविता मिश्रा ने किया.

डॉ. जया तिवारी ने ‘बसंत’कविता का वाचन किया, डॉ. रागिनी पाण्डेय ने देवी गीत प्रस्तुत किया ,डॉ. कल्पना मिश्रा ने ‘सीता राम कहिए’ से वातावरण को गुंजित किया। डॉ. अजीत हुंडेत ,डॉ. प्रमिला नागवंशी, मंजू कोचे ने अपनी कविता की प्रस्तुति दी। हिंदी विभाग की शोधार्थी चंचल बाला एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने बसंतोस्तव में अपनी प्रस्तुति दी।

आभार प्रदर्शन ग्रंथपाल संध्या ठाकुर ने किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण,अधिकारी-कर्मचारी गण,रिसर्च स्कॉलर्स एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles