गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP की बंपर जीत, 12 दिसंबर को होगा शपथग्रहण समारोह…पीएम मोदी होंगे शामिल

0
360
गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP की बंपर जीत, 12 दिसंबर को होगा शपथग्रहण समारोह...पीएम मोदी होंगे शामिल

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव २०२२ में वोटो की गणना जारी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल चुका है। अभी भाजपा 157 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा।

भाजपा पहले ही मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल को सीएम कैंडिडेट घोषित कर चुकी है और वे राज्‍य की सत्‍ता की बागडोर संभालेंगे। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

सुकमा : मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक पहुंचे दूरस्थ क्षेत्र पिड़मेल

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में भाजपा 42 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 115 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 3 सीट पर जीत दर्ज़ कर 13 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी 1 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है।

कांग्रेस को अब तक महज 18 सीटों पर बढ़त मिली है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने राज्‍य में शानदार प्रदर्शन के बड़े- बड़े दावे किए थे लेकिन पार्टी को अब तक महज छह सीटों पर बढ़त मिली है। स्‍पष्‍ट है भाजपा फिर से गुजरात में सत्‍ता में वापसी कर रही है।

मोबाइल पर रह रहकर आने वाली फिजूल सूचनाएं वास्तव में आपके दिमाग पर जोर डालती हैं

2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ। पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाला था, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here