T20 World Cup 2022: इंग्लैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला…

0
179

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा फाइनल मैच आज खेला जाएगा. इस मैच में विजेता टीम फाइनल खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस बार टीम इंडिया यह सूखा खत्म करना चाहेगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 12 मैच टीम इंडिया जीत चुका है. वहीं, इंग्लैंड ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. 2022 में दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. वहीं इस मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप में कौन है आगे?

टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. यहां भी टीम इंडिया ने 2 जीत के साथ बढ़त बनाई है. दोनों के बीच सबसे पहला मैच 2007 में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया ने 18 रनों से जीत हासिल की थी. इसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्राड पर 6 छक्के लगाकर 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं, 2009 में खेले गए मैच में इंग्लैंड टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना 2012 में हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने 90 रनों से जीत हासिल की थी.

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच हुई भिड़ंत में टीम इंडिया ने 224 रनों का हाई स्कोर बनाया है. वहीं, इंग्लैंड ने 215 रनों का हाई स्कोर बनाया है. दोनों ही टीमों ने इंडिया ने 165 रनों का लो स्कोर बनाया है. वहीं, इंग्लैंड टीम ने 80 रनों का सबसे कम स्कोर बनाया है.

5 में से 4 मैच टीम इंडिया ने जीते

इस विश्व में टीम इंडिया अपने ग्रुप में नंबर वन पर मौजूद थी. वहीं इंग्लैंड टीम ग्रुप में नंबर 2 पर मौजूद रही. 2022 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. इंग्लैंड ने 5 में से 3 में जीत हासिल की है और एक मैच बारिश के चलते धुल गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here