Tamil Nadu : लापता कांग्रेस नेता का खेत में मिला शव…इलाके में मचा हड़कंप

0
354
कांग्रेस नेता केपीके जयकुमार

Tamil Nadu : तमिलनाडु में 2 दिनों से लापता कांग्रेस नेता केपीके जयकुमार का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शनिवार को कांग्रेस नेता का जला हुआ शव उनके ही मालिकाना खेत में पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मौत की जांच के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है. केपीके जयकुमार का शव तिरुनेलवेली के एक खेत से बरामद किया गया, वो कांग्रेस की तिरुनेलवेली पूर्वी जिला इकाई के अध्यक्ष थे.कांग्रेस नेता केपीके जयकुमार

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Election 2024 : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली समेत 5 नेता BJP में शामिल

वहीँ, पुलिस ने कहा कि जयकुमार गुरुवार को लापता हो गए थे और उनके बेटे ने अगले दिन शिकायत दर्ज कराई थी. मृत्यु से पहले दिया गया एक बयान भी बरामद किया गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये उन्होंने ने लिखा था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जयकुमार की हत्या की गई या आत्महत्या से उनकी मौत हुई. अगर इसकी पुष्टि हो जाती है कि जयकुमार ने मृत्यु पूर्व बयान लिखा था, तो यह एक बड़ा मामला बन सकता है क्योंकि दस्तावेज में कुछ हाई-प्रोफाइल नामों की लिस्ट है और उन पर उसे डराने-धमकाने और पैसे की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी कोणों से मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं.

इसे भी पढ़ें :-कांग्रेसी भ्रष्टाचारी को जांजगीर-चांपा लोकसभा में ऐसे हराना है, दोबारा लड़ने की हिम्मत ना करे : साव

रहस्यमय मौत को लेकर एआईएडीएमके ने राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर हमला बोला है. यह कहते हुए कि यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था की गंभीर गिरावट का संकेत देती है, अन्नाद्रमुक प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एडापड्डी के पलानीस्वामी ने जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. श्रीपेरंबुदूर के विधायक और तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने जयकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here