रूपए लेकर आईफोन नहीं दिलाने पर किशोर की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

नई दिल्ली : जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में शुक्रवार शाम एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।मिली जानकरी के अनुसार मृतक की शिनाख्त मोहम्मद अब्दुल्लाह (17) के रूप में हुई है। वारदात को अब्दुल्लाह के पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी युवक खालिद उर्फ केपी भाई (24) को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल प्राप्त जानकरी के मुताबिक अब्दुल्लाह ने खालिद को आईफोन दिलवाने के लिए उससे 72 हजार रुपये लिये थे। अब न तो वह खालिद को मोबाइल दिलवा रहा था और न ही उसके पैसे वापस कर रहा था। शुक्रवार शाम को हुए विवाद के बाद आरोपी ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। बाद में फरार हो गया। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है।

दैनिक पंचांग व राशिफल:- रविवार 02 अक्तूबर 2022, का राशिफल, आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)

पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह परिवार के साथ बटला हाउस स्थित अजीम डेयरी की लाला डेयरी में रहता था। इसके परिवार में पिता मोहम्मद शफी, के अलावा चार बड़े भाई रहीस, आबिद, आरिफ और आसिफ हैं। दो साल पहले कोरोना के दौरान अब्दुल्लाह की मां की मौत हो गई थी। अब्दुल्लाह न्यू फ्रेंडस कालोनी के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार को तबीयत खराब होने की वजह से वह स्कूल नहीं गया था। शाम करीब 4.00 बजे वह कुछ देर में आने की बात कर घर से निकला। इस बीच घर से चंद कदमों की दूरी पर आरोपी ने उसे गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।

वहीँ राहगीरों ने अब्दुल्लाह को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो उसके घर सूचना दी। बड़ा भाई आसिफ तुरंत अब्दुल्लाह को नजदीकी होली फैमिली अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स मोर्चरी भेजा। बाद में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई।

कानपुर हादसा : तालाब से 24 लाशें निकाली गईं, 2 बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

जांच के दौरान पुलिस को कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, मृतक के मोबाइल की जांच की। सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को अहम सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने खालिद को हिरासत में लिया। शुरुआत में वह वारदात में अपना हाथ होने की बात से इंकार करता रहा। लेकिन बाद में उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली।

आरोपी ने बताया कि अब्दुल्लाह ने उसे महंगा आईफोन कम दामों में दिलवाने का झांसा दिया था। खालिद ने बताया कि उसने 72 हजार रुपये उसे दे दिए। लेकिन न तो अब्दुल्लाह ने रुपये वापस दिए और न ही फोन दिलवाया। शुक्रवार शाम को वह अब्दुल्लाह से अपने रुपये वापस मांगने लगा। इसी बात पर बहस के दौरान उसने तमंचे से अब्दुल्लाह को गोली मार दी। पुलिस ने खालिद की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तमंचा और खोखा भी बरामद कर लिया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अब्दुल्लाह का शव परिवार के हवाले कर दिया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles