कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया…दरअसल घाटमपुर में शनिवार रात 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा घायल हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एक-एक करके 24 लोगों की लाशें बाहर निकाली। दो बच्चों ने इलाज के दौरान हैलट में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। सभी लोग घाटमपुर के कोरथा गांव के रहने वाले हैं। मरने वालों में 14 बच्चे और 13 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में किसी ने घर का चिराग खोया तो किसी का पूरा परिवार उजड़ गया।