UP News : यूपी में बीजेपी नेता ने पुलिस टीम पर किया हमला, व्यक्ति को हिरासत से छुड़ाया

Must Read

भदोही (UP News): भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार इलाके में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. पुलिस पर हमला करके एक व्यक्ति को हिरासत से छुड़ाकर ले गये. इस मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सभासद सहित कुल 35 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि इस मामले में नई बाजार नगर पंचायत वार्ड नंबर एक के भाजपा सभासद दीना सोनकर सहित 15 नामजद और 20 अज्ञात सहित कुल 35 व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग, सरकारी कार्य में व्यवधान, ड्यूटी कर रहे लोक सेवक पर हमला समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं में शनिवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें :- Island trip lays bare US-China tussle in the Pacific

प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. घटना का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि मामला शहर कोतवाली के अंतर्गत नई बाजार पुलिस चौकी का है. चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय शनिवार को अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी वहां दीपक सोनकर नाम का व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बनाने लगा.

चौकी इंचार्ज के मना करने पर उसने खुद को भाजपा नेता की धौंस दिखाई और पुलिस से हाथापाई की, जिस पर उसे हिरासत में बैठाया गया. चौकी प्रभारी के मुताबिक दीपक ने अपने चाचा और वार्ड नंबर एक से सभासद दीना सोनकर को फोन से सूचना दी, जिसके बाद सभासद ने लाठी डंडों से लैस भीड़ लेकर पूरी पुलिस टीम पर हमला करते हुए दौड़ा दौड़ाकर मार पीट की और दीपक को हिरासत से छुड़ा लिया.

यह भी पढ़ें :-SpiceJet : रनवे पर 45 मिनट तक नहीं पहुंची स्पाइसजेट की बस…पैदल ही चल पड़े पैसेंजर्स,DGCA ने जांच के दिए आदेश

राय ने बताया कि उन्हें और अन्य चार सिपाहियों को एक कटरे के अंदर घुसने के बाद शटर बंद करके अपनी जान बचानी पड़ी. सूचना पर कोतवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे, तो कटरे का शटर खोला गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले सभी फरार हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles