Women’s T20 World Cup IND vs PAK: 50 रन बनाने में पाक ने गंवाए तीन विकेट

Must Read

Women’s T20 World Cup IND vs PAK:  विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

पाकिस्तान ने 8 ओवर में तीन विकेट पर 46 रन बना लिए हैं। कप्तान बिस्माह मरूफ और सिद्रा अमीन क्रीज पर हैं।

निदा दार शून्य पर आउट हुई। उन्हें पूजा वस्त्राकर ने विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराया। इससे पहले मुनीबा अली (12 रन), जावेरिया खान (8 रन) आउट के विकेट गिरे। दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles